Most Popular Rahat Indori Shayari In Hindi

राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी:

उर्दू शायरी की दुनिया में राहत इंदौरी का नाम एक महान शायर के रूप में चमकता है जिनके छंदों ने दिल और दिमाग पर अमिट छाप छोड़ी है। उनकी दिल को झकझोर देने वाली शायरी जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को प्रभावित करती है और कई तरह की भावनाएं पैदा करती है। इस लेख में, हम स्वयं उस्ताद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और राहत इंदौरी शायरी की मंत्रमुग्ध दुनिया में उतरते हैं, इसके महत्व और एक कवि की स्थायी विरासत की खोज करते हैं जिसने अपने शब्दों से लाखों लोगों को छुआ।
राहत इंदौरी की शायरी सादगी और गहराई का अद्भुत मिश्रण है। उनके छंदों में आत्मा को छूने, विचार भड़काने और दिल को झकझोरने की ताकत है। उनकी शायरी अक्सर प्यार, जीवन, समाज और मानवीय स्थिति जैसे विषयों पर प्रकाश डालती है। जो चीज़ उनकी कविता को अलग करती है वह है उसकी पहुंच; यह अभिजात वर्ग और आम आदमी दोनों से जुड़ा है।

rahat indori shayari in urdu

rahat indori shayari in urdu
rahat indori shayari in urdu

نصیحتیں نہ کرو عشق کرنے والوں کو
یہ آگ اور بھڑک جائے گی بجھانے سے..

اگر خلاف ہیں، ہونے دو، جان تھوڑی ہے
یہ سب دھواں ہے، کوئی آسمان تھوڑی ہے..

اندھیرے چاروں طرف سائیں سائیں کرنے لگے
چراغ ہاتھ اٹھا کر دعائیں کرنے لگے..

rahat indori shayari in english

rahat indori shayari in english
rahat indori shayari in english

Aankh Mein Paani Rakho, Honton Pe Chingari Rakho,
Zinda Rehna Hai To Tarkiben Bahut Saari Rakho

Jhukne se rishta gehra ho toh jhuk jaao.
Par har baar aapko hi jhukna pare toh ruk jaao.

Meri Khwaish Hai Ki Aangan Mein Deewar Na Uthe,
Mere Bhai Mere Hisse Ki Zameen Tu Rakh Le

rahat indori romantic shayari in english

rahat indori romantic shayari in english
rahat indori romantic shayari in english

Log Har Mod Pe Ruk Ruk Ke Sambhalte Kyun Hain,
Itna Darte Hain Toh Ghar Se Nikalte Kyun Hain

Kabhi akele mein milkar jhinjod dunga usse,
Jaha jaha se woh toota hain jod dunga usse
Mujhe woh chhor gya yeh kamaal hain uska,
Irrada maine kiya tha ki chhod dunga usse.

Zindagi Ki Har Kahani Be-asar Ho Jayegi,
Hum Na Honge To Ye Duniya Darbadar Ho Jayegi,
Paaon Pathar Karke Chodegi Agar Jaiye,
Chalte Rahiye To Zameen Bhi Humsafar Ho Jayegi

rahat indori best shayari

rahat indori best shayari
rahat indori best shayari

हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे

कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते !

सिर्फ एक दिल ही है जो बिना,

आराम किये सालों काम करता है,

इसे हमेशा खुश रखिये ,

चाहे ये आपका हो या आपके अपनों का !

मेरे चेहरे पे कफ़न ना डालो,

मुझे आदत है मुस्कुराने की,

मेरी लाश को ना दफ़नाओ,

मुझे उम्मीद है उस के आने की !

rahat indori shayari in hindi 2 line

rahat indori shayari in hindi 2 line
rahat indori shayari in hindi 2 line

उमीदे टूटी तो उमीद करना छोड़ दिया,

सपने टूटे तो सपने देखना छोड़ दिया,

जबसे दिल टूटा है, साँसे तो ले रहे है,

पर अब उन्होंने जीना छोड़ दिया !

विश्वास बन के लोग ज़िन्दगी में आते है,

ख्वाब बन के आँखों में समा जाते है,

पहले यकीन दिलाते है की वो हमारे है,

फिर न जाने क्यों बदल जाते है !

दोस्ती जब किसी से की जाए,

तो दुश्मनों की भी राय ली जाए !

राहत इंदौरी शायरी रेख़्ता

राहत इंदौरी शायरी रेख़्ता
राहत इंदौरी शायरी रेख़्ता

हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते है,

मोहब्बत की इसी मिट्टी को हिन्दुस्तान कहते हैं,

जो ये दीवार का सुराख है साज़िश है लोगों की,

मगर हम इसको अपने घर का रोशनदान कहते हैं !

आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो,

ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो !

कहते हैं जीते हैं उम्मीद पे लोग,

हमको तो जीने की भी उम्मीद नहीं !

राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन

राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन
राहत इंदौरी शायरी हिंदी 2 लाइन

ये दुनिया है इधर जाने का नहीं,

मेरे बेटे किसी से इश्क कर,

मगर हद से गुजर जाने का नहीं ।

सूरज सितारे चाँद मेरे साथ में रहें,

जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहें !

सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहें,

जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहें,

शाखों से टूट जाए वो पत्ते नहीं हैं हम,

आंधी से कोई कह दे की औकात में रहें !

राहत इंदौरी मुशायरा

राहत इंदौरी मुशायरा
राहत इंदौरी मुशायरा

राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें

रास्ते आवाज देते हैं सफर जारी रखो !

गाज़ाब का प्यार था उस की उदास आँखों में,

गुमान तक ना हुवा की वो बिछड़ने वाली है !

बहुत गुरूर है दरिया को अपने होने पर

जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ !

राहत इंदौरी मोटिवेशनल शायरी

राहत इंदौरी मोटिवेशनल शायरी
राहत इंदौरी मोटिवेशनल शायरी

फूंक डालुंगा मैं किसी रोज दिल की दुनिया,

ये तेरा खत तो नहीं है जो जला ना सकूं !

हाथ खाली हैं तेरे शहर से जाते जाते,

जान होती तो मेरी जान लुटाते जाते,

अब तो हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता है,

उम्र गुजरी है तेरे शहर में आते जाते !

मजा चखा के ही माना हूँ मैं भी दुनिया को,

समझ रही थी कि ऐसे ही छोड़ दूँगा उसे !!

राहत इंदौरी शायरी इन हिंदी

हाथ खाली हैं तेरे शहर से जाते जाते,

जान होती तो मेरी जान लुटाते जाते,

अब तो हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता है,

उम्र गुजरी है तेरे शहर में आते जाते !

अब तो हर गली का पत्थर हमें पहचानता

हैं उम्र गुजरी हैं तेरे शहर में आते जाते!!!

फूलों की दुकानें खोलो खुशबू का व्यापार करो,

इश्क खता है तो ये खता एक बार नहीं सौ बार करो !

चुरा लो अभी हर हसीन लम्हा जिंदगी से,

फिर जिम्मेदारियां मोहलत नही देंगी !

मज़ा चखा के ही माना हूँ मैं भी दुनिया को,

समझ रही थी की ऐसे ही छोड़ दूंगा उसे !

Leave a Comment